ऑन लाइन आवेदन हेतु दिशा - निर्देश
- अनाधिकृत / अतिरिक्त निर्माण के नियमितीकरण हेतु शमन योजना -2020 के शासनादेश हेतु Click Here
- ऑन - लाइन आवेदन पत्र भरने हेतु पंजीकरण के लिए भू - स्वामी / आवेदनकर्ता का नाम एवं मोबाइल नंबर आवश्यक होगा।
- शासनादेश के परिशिष्ट -1 पर उपलब्ध आवेदन पत्र को ऑनलाइन भरने हेतु इसके साथ जमा किये जाने वाले प्रपत्रों को .pdf format (maximum 200 kb per file ) में अपलोड किया जाना होगा।
- सम्पत्ति पर किये गए अनाधिकृत / अतिरिक्त निर्माण के नियमितीकरण हेतु मानचित्र आटोकैड (maximum 3mb) तथा .pdf दोनों फार्मट में अपलोड किया जाना होगा।
- शासनादेश के अनुसार परिशिष्ट -1 क को डाउन लोड कर शपथ - पत्र रू 100 / -स्टैम्प पेपर पर नोटरी से सत्यापित कराकर इसको पीडीएफ फार्मेट में अपलोड किया जाना होगा।
- परिशिष्ट -1 क शपथ - पत्र के प्रारूप हेतु Click Here
- ऑन - लाइन आवेदन पत्र के साथ जमा किये जाने वाले समस्त शुल्कों को निम्नवत बैंक में जमा कराकर इसका चालान/रसीद .pdf फार्मेट में अपलोड किया जाना होगा।
- AVAS VIKAS AWAS VIKAS PARISHAD से सम्बंधित समस्त शुल्क /भुगतान डिमाण्ड ड्राफ्ट/ चेक /चालान के माध्यम से निम्न बैंक में जमा किये जायेंगे -
-
Website Link For Payment
- आनलाइन आवेदन में अपठनीय एवं अपूर्ण दस्तावेज / मानचित्र जमा करने की दशा में अभिकरण की मांग पर पठनीय / पूर्ण दस्तावेज / मानचित हार्डकापी में उपलब्ध कराने होंगे।
- जमा किये गये आवेदन पत्र की प्रति पुनः प्राप्त करने हेतु Click Here
- आफ - लाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित फॉर्मेट डाउनलोड करने हेतु Click Here