उत्तर प्रदेश विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम 1986 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या- 9 सन 1986) की धारा-4 की उपधारा (3) के अधीन शक्ति का प्रयोग करते हुये श्री राज्यपाल शासकीय अधिसूचना संख्या -1693/9-आ-6-2003-1 गठन/2003, दिनांक 5 जून 2003 का आंशिक संशोधन करते हुये शासकीय अधिसूचना संख्या - 1678/9-आ-6-2003-1 गठन/2003, दिनांक 4 जून, 2003 के अधीन घोषित कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण में, जिला मजिस्ट्रेट कुशीनगर एवं जिला मजिस्ट्रेट देवरिया को पदेन सदस्य मनोनीत करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है... और पढ़ें